Home Indian recipes आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

0
1171
आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

आज हम आपको बहुत ही टेस्टी और लाजबाब कच्चे आम का आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi बनाना बतायेंगे, जिसे आप केवल १० मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है. इसे बनाने का तरीका इतना आसान है कि कोई इंसान जो कुकिंग में रूचि न रखता हो वो भी इस डिश को बहुत ही आसानी से बना लेगा. अगर अभी तक आप ये सोचते थे कि बाजार में मिलने वाला आम पापड़ आप अपने घर पर नहीं बना सकते तो इस रेसिपी को पढने के बाद आपकी सोच यकीनन बदलने वाली है.

इस डिश को बनाने के लिए मुख्य रूप से आपको केवल २ ही चीजों की जरूरत पड़ने वाली है एवम बाकी की सामग्री भी आपको आपके किचन में मिल ही जाएगी. इस आम पापड़ की खास बात ये है कि इसे बनाकर आप पुरे 2 महीनों तक स्टोर करके रख सकते है. यकीन मानिएगा ये आम पापड़ आपके साथ-साथ आपके बच्चों को बहुत पसदं आने वाला है. खाने में इसका टेस्ट एकदम कच्चा मेंगो कैंडी जैसा लगता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते है आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi.

आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

Step 1.

कच्चे आम का आम पापड़ बनाने की लिए सबसे पहले 500 ग्राम कच्चे आम को अच्छे से धुल कर आम के छिल्को को अलग कर देंगे.

Step 2.

इसके बाद आम के छोटे-छोटे पीस कर लेंगे.

Step 3.

अब कढ़ाई में 1 कप पानी और

Step 4.

आम के टुकड़े डालकर

ढकते हुए चार से पांच मिनट के लिए पका लेंगे. यहाँ हम मीडियम फ्लेम का ही इस्तेमाल करेंगे.

Step 5.

अब उबले हुए आम को मिक्सी जार में डालकर

पीस लेंगे.

Step 6.

पीसने के बाद हम आम के पेस्ट को स्टेनर की मदद से छान लेंगे.

यहाँ आप स्पून की मदद से चलाकर-चलाकर छाने.

Step 7.

अब आम में 1/2 कप चीनी डालकर

अच्छे से मिक्स कर लेंगे. आप अगर ज्यादा मीठा खाना चाहते है तो आप थोड़ी सी चीनी बढ़ा सकते है.

Step 8.

अब आम की पियोरी को कढ़ाई में डालकर

लगातार चलाते हुए 1 मिनट तक लो फ्लेम पर पका लेंगे. यहाँ आप चलाना बिलकुल भी बंद न करें. ऐसा करने पर आम तले में लग सकता है. जिससे आम पापड़ का टेस्ट और कलर भी खराब हो जाएगा.

Step 9.

अब 1/4 tsp चाट मसाला और

Step 10.

1/4 tsp काला नमक

डालकर 2 मिनट तक कुक कर लेंगे. यहाँ आपको चलाते ही रहना है.

Step 11.

अब अच्छे कलर के लिए 2 बूंद खाने वाला हरा रंग डालकर

1 मिनट के लिए और पका लेंगे.

जैसे ही पियोरी जैली जैसा होने लगे तभी हम गैस बंद कर देंगे.

kachcha aam papad
kachcha aam papad

Step 12.

अब आम पापड़ जमाने के लिए किसी ट्रे या प्लेट में बहुत थोडा सा आयल लगा देंगे. ऐसा करने से आम पापड़ प्लेट में चिपकता नहीं है.

Step 13.

इसके बाद आम पियोरी को ट्रे में अच्छे से फैला देंगे.

aam papad banane ka tarika
aam papad banane ka tarika

Step 14.

फिर आम पापड़ को पहले थोड़ी देर पंखे में सूखा लेंगे.

kachche aam se papad kaise banayekachche aam se papad kaise banaye
kachche aam se papad kaise banaye

जिसके बाद केवल एक से दो घंटे के लिए ही धूप में सूखा लेंगे. लेकिन आप इससे ज्यादा आम पापड़ को धूप में न सुखाये.

summer special recipes
summer special recipes

Step 15.

यहाँ हमने आम पापड़ को अच्छे से सूखा लिया है. अब चाकू की मदद से पहले आम पापड़ में कट लगा देंगे.

 घर पर आम पापड़ कैसे बनाया जाता है
घर पर आम पापड़ कैसे बनाया जाता है

फिर आम पापड़ का रोल बना देंगे.

aam papad kaise banate hain
aam papad kaise banate hain

आप चाहे तो इसे बिना रोल की भी खा सकते है.

how to make aam papad at home
how to make aam papad at home

तो लीजिये कच्चे आम का आम पापड़ बनकर पूरी तरह से तैयार है. जिसे आप पुरे 2 महीनों तक फ्रिज में या ऐसे ही स्टोर करके रख सकते है.

आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी
आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी

ये आम पापड़ इतना जूसी और सॉफ्ट बनता है कि छोटे से छोटा बच्चा और बुजुर्ग इन्सान मजे से इस आम पापड़ को खा सकते है.

kacche aam ka khatta meetha papad
kacche aam ka khatta meetha papad

अगर आपको हमारी रेसिपी से मदद मिली है तो आप एक बार इस डिश को घर पर जरुर से बना कर देखिये. साथ ही साथ इस रेसिपी को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करना न भूलें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी रेसिपी लाने का मोटिवेशन मिलता है.

अगर आप घर पर ही ढाबे जैसे पंजाबी छोले खाना चाहते है तो इस रेसिपी पर क्लिक करिये- पंजाबी छोले रेसिपी हिंदी | छोले मसाला रेसिपी इन हिंदी | Punjabi Chole Recipe

बेसन की सब्जी बनाने की विधि | Besan ki Sabji Recipe in Hindi

आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi

Author
इस डिश को बनाने के लिए मुख्य रूप से आपको केवल २ ही चीजों की जरूरत पड़ने वाली है एवम बाकी की सामग्री भी आपको आपके किचन में मिल ही जाएगी. इस आम पापड़ की खास बात ये है कि इसे बनाकर आप पुरे 2 महीनों तक स्टोर करके रख सकते है. यकीन मानिएगा ये आम पापड़ आपके साथ-साथ आपके बच्चों को बहुत पसदं आने वाला है. खाने में इसका टेस्ट एकदम कच्चा मेंगो कैंडी जैसा लगता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते है आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi.
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Side Dish
Cuisine Indian
Calories 70 kcal

Ingredients
  

  • 500 Gm Raw Mango ( कच्चे आम )
  • 1 Cup Water( पानी )
  • 1/2 Cup Sugar ( चीनी )
  • 1/4 Tsp Black Salt (काला नमक)
  • 1/4 Tsp Chat Masala (चाट मसाला)

Video

Keyword Aam Papad Recipe in Hindi, आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी

आज हमने जानी आम पापड़ रेसिपी इन हिंदी | Aam Papad Recipe in Hindi. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद…

Cold Coffee recipe in Hindi । कोल्ड कॉफी कैसे बनाते है

Pizza Kaise Banta Hai | कढ़ाई में पिज्जा बनाने की विधि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here