aloo cutlet kaise bnate hai

न ब्रेड न सूजी न मैदा आज हम आपको एक दम क्रिस्पी करारी उबले हुए आलू की नई रेसिपी बताने जा रहे है, जिसे आप कटलेट नाम से भी जानते होंगे. इसे बनाने के लिए हमने सिर्फ आलू और पोहा का इस्तेमाल किया है. जिसके साथ कुछ मसालों के मेल से हमने इस डिश को एकदम हेल्दी और स्वादिष्ट बनाने की पूरी कोशिश की है. जो आयल फ्री होने के साथ-साथ टिफिन फ्रेंडली भी है.

आपको इस कटलेट रेसिपी को बनाने के लिए बहुत ज्यादा समय की आवश्यकता भी नहीं है, न कोई विशेष सामग्री आपको इस नाश्ते के लिए चाहिए होगी. वही रोजाना एक जैसे नाश्ते से अगर आप थक गये है तो ये रेसिपी आपके लिए नयी और किफायती साबित हो सकती है. तो चलिए जान लेते है उबले हुए आलू की नई रेसिपी l 5 minute snacks with potato in hindi l aloo cutlet kaise bnate hai..

उबले हुए आलू की नई रेसिपी l 5 minute snacks with potato in hindi

Step 1.

आलू की इस नयी डिश बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पोहा में

हल्का गर्म पानी डालकर 1 मिनट के लिए रख दें.

इसके बाद पोहा को स्टेनर में डालकर छोड़ दें.

flattened rice snacks
flattened rice snacks

Step 2.

अब एक बाउल में 2 मैश्ड मीडियम आलू,

Step 3.

2 Tbsp ग्रेटेड गाजर,

Step 4.

2 Tbsp बारीक कटी शिमला मिर्च,

Step 5.

2-3 Tbsp मटर के दाने,

Step 6.

2 Tbsp धनियापत्ती,

Step 7.

1 Inch अदरक,

Step 8.

1 छोटी कटी हुई प्याज,

Step 9.

1 बारीक कटी हरी मिर्च,

Step 10.

1/4 Tsp लाल मिर्च पाउडर,

Step 11.

1/2 Tsp धनिया पाउडर,

Step 12.

स्वादनुसार नमक,

Step 13.

1/4 Tsp काली मिर्च पाउडर,

Step 14.

1/4 Tsp गरम मसाला,

Step 15.

1/2 Tsp चाट मसाला,

Step 16.

1/4 Tsp अमचूर पाउडर,

Step 17.

1 Tsp कसूरी मैथी

डालकर अच्छे से मैश कर लें.

poha aloo snacks recipe
poha aloo snacks recipe

Step 18.

इसके बाद हाथों में आयल लगाकर आलू मसाले की गोलियां बना लें.

easy snacks with potato
easy snacks with potato

आप अपने हिसाब से साइज़ रख सकते है.

Step 19.

अब्ब पोहे को अच्छे से मैश करते हुए

उसमें 1 tsp नमक डालने के बाद

सॉफ्ट ढोह लगा लें.

Step 20.

अगले स्टेप में हाथो में आयल लगाकर आलू मसाले से डबल पोहे का ढोह ले

जिसे रोटी की तरह फैला कर उसके बीच में आलू की गोली रखकर

breakfast recipe
breakfast recipe

उसे गुजिया की भांति बंद कर दें.

Step 21.

अब नाश्ते को आयल में डालकर

Poha Nasta Recipes

उलटते-पलटते

chatpata nasta recipe
chatpata nasta recipe

सिर्फ गोल्डन फ्राई होने तक फ्राई कर लें.

इसमें आपको 5-6 मिनट तक टाइम लग सकता है.

tea time snacks recipe

नाश्ता अच्छे से फ्राई हो चूका है, इसे आयल से निकाल लें.

new snacks recipe
new snacks recipe

तो लीजिये गरमा गर्म पोहे आलू का नाश्ता बनकर तैयार है, इसे आप केचप या हरे धनिये की चटनी के साथ मजे से खा सकते है.

रोजाना एक जैसे बोरिंग नाश्ते को खाकर थक गये है तो एक बार जरुर से इस डिश को बनाकर देखिये ये आपको बहुत पसंद आने वाला है. इसे आप बच्चों के टिफिन में भी आराम से रख सकते है. उनको ये बहुत पसंद आने वाली डिश है.

अगर आपको हमारे इस लेख से कुछ भी सिखने को मिला हो तो इसकी लिंक अपने दोस्तों और परिवारीजन के साथ जरुर से शेयर करें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी और नयी रेसिपी लाने का उत्साह मिलता है.

अगर आप घर में बाजार जैसा डोसा बनाना चाहते है तो इस लेख की मदद ले सकते है चावल का डोसा की रेसिपी | Chawal Dosa Banane ki Vidhi in Hindi

घर में बिहार जैसी लिट्टी-चोखा बनाने की आसान विधि

aloo cutlet kaise bnate hai

उबले हुए आलू की नई रेसिपी l 5 minute snacks with potato in hindi l aloo cutlet kaise bnate hai

Author
आपको इस कटलेट रेसिपी को बनाने के लिए बहुत ज्यादा समय की आवश्यकता भी नहीं है, न कोई विशेष सामग्री आपको इस नाश्ते के लिए चाहिए होगी. वही रोजाना एक जैसे नाश्ते से अगर आप थक गये है तो ये रेसिपी आपके लिए नयी और किफायती साबित हो सकती है. तो चलिए जान लेते है उबले हुए आलू की नई रेसिपी l 5 minute snacks with potato in hindi l aloo cutlet kaise bnate hai..
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
5 minutes
Total Time 25 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 145 kcal

Ingredients
  

  • 2 Cup Flattened Rice ( पोहा )
  • 1/4 Tsp Salt

For Stuffing

  • 2 Piece Medium Boiled Potato (उबले हुए आलू)
  • 1 Piece Medium Onion (मीडियम प्याज)
  • 2 Tbsp Carrot (गाजर)
  • 2 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
  • 2 Tbsp Coriander leaves ( धनिया पत्ती )
  • 1 Piece Green Chilli- (हरी मिर्च)
  • 1 Inch Ginger ( अदरक )
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1/4 Tsp Gram Masala Powder (गरम मसाला पाउडर)
  • 1/4 Tsp Red Chilli Powder (लाल मिर्च पाउडर)
  • 1/2 Tsp Chat Masala (चाट मसाला)
  • 1/4 Tsp Amchur powder (अमचूर पाउडर)
  • 1/2 Tsp Coriander Powder (धनिया पाउडर)
  • 1 Tsp kasuri methi ( कसूरी मैथी )
  • Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
  • Oil For Frying (तलने के लिए तेल)

Video

Keyword 5 minute snacks with potato in hindi, aloo cutlet kaise bnate hai, उबले हुए आलू की नई रेसिपी

आज आपने सीखी सर्दियों में उबले हुए आलू की नई रेसिपी l 5 minute snacks with potato in hindi, जिसे हमने बहुत ही आसान तरीके से बनाना सिखाया है. अगर फिर भी आपको किसी तरह कोई कन्फ्यूजन रहता है, तो हमने इस लेख में रेसिपी की विडियो लिंक भी समाहित कर दी है. आप इससे अपने कन्फ्यूजन दूर कर सकते है.

सबसे आसान और समोसा से भी टेस्टी पोहा आलू का नया Snacks – Poha aloo snacks recipe in hindi

Crispy आलू कटलेट रेसिपी l aloo cutlet recipe hindi l Aloo Recipe

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here