Home Breakfast आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi |...

आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi | Chawal ke Aate ka Nashta

0
1768
Aloo Nasta recipe in Hindi

कुछ अलग तरीके से आज हम बनाने जा रहे है आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi. जो देखने जितना अच्छा लगता है, उससे ज्यादा स्वादिष्ट लगता है. इस नाश्ते को बनाने के लिए हम आलू और चावल के आटे/गेंहू के आटे का इस्तेमाल करने वाले है. जिससे ये नाश्ता टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो जाता है. इस नाश्ते को हम बिना दही, बिना सोडा के बनाने वाले है सिर्फ 2 बूंद तेल के साथ.

इस नाश्ते को बनाना इतना आसन है कि बस आटे में पानी डालों और बस 15 मिनट में आपका नाश्ता तैयार हो जाता है. अगर आप हमारी बताई इस रेसिपी को try करते है तो आप जिसको भी ये डिश खिलाएंगे वो आपकी आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा. तो चलिए जान लेते है आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi | Chawal ke Aate ka Nashta.

आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi

Step 1.

गेंहू और आलू से टेस्टी नाश्ता बनाने के लिए सबसे पहले हम 1 बाउल में 1 कप चावल या गेंहू का आटा निकाल लेंगे.

Step 2.

फिर 1/4 tsp नमक,

Step 3.

1/4 tsp अजवाइन और

Step 4.

थोडा थोडा करके 1.1/2 कप पानी

डालते हुए हम गाढ़ा सा बेटल बना लेंगे.

इसके बाद हम इस बैटल को 5 मिनट के लिए रेस्ट पर रख देंगे.

Step 5.

जब तक बैटल रेस्ट पर है तब तक हम नाश्ते के लिए स्टफिंग तैयार कर लेते है. इसके लिए सबसे पहले हम पेन या कढाई में 1 tbsp आयल डालकर गर्म कर लेंगे.

Step 6.

आयल गर्म होने के बाद मीडियम से थोड़े कम फ्लेम पर डाल देंगे 1/2 tsp राई,

Step 7.

फिर 1/2 जीरा डालकर पहले हल्का सा तड़का लेंगे.

Step 8.

अब जैसे ही जीरा तडकने लगे तभी 1 मीडियम कटा हुआ प्याज,

Step 9.

1 इंच कद्दूकस किया अदरक,

Step 10.

1-2 बारीक कटी हरी मिर्च डालकर

एक बार मिला लेंगे.

Step 11.

इसके बाद 1/2 कप मटर,

Step 12.

1 मीडियम साइज़ का कटा हुआ टमाटर,

Step 13.

स्वादनुसार नमक डालकर

ढकते हुए लो फ्लेम पर कुक कर लेंगे. जिससे मटर और टमाटर अच्छे से पक जाए.

बीच में हम मटर को हल्का सा क्रश कर लेंगे.

Step 14.

2 मिनट हो चुके है अब 1/4 tsp हल्दी पाउडर,

Step 15.

1 tsp धनिया पाउडर,

Step 16.

1/4 tsp लाल मिर्च पाउडर,

Step 17.

1/4 tsp काली मिर्च पाउडर डालकर

मीडियम फ्लेम पर एक बार सारी सामग्री को मिक्स कर लेंगे.

Step 18.

फिर 2 से 3 tbsp शिमला मिर्च डालकर

30 सेकेंड्स के लिए कुक कर लेंगे.

Step 19.

इसके बाद 1/4 tsp गरम मसाला,

Step 20.

2 बड़े साइज़ के उबले हुए कद्दूकस आलू,

Step 21.

चटपटे स्वाद के लिए 1 tbsp निम्बू का रस या चाट मसाला और

Step 22.

आखिर में 2 tbsp धनिया पत्ती डालकर

सारी सामग्री को एक बार अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

अब फ्लेम को बंद करके फिलिंग को प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लेंगे.

Step 23.

इधर बेटल अच्छे से सेट हो चूका है. अब नाश्ता बनाने के लिए तबे पर थोडा सा कुकिंग आयल डालकर

टिसू पेपर से साफ कर लेंगे. जब तबा गर्म हो जाए तो फ्लेम को लो कर देंगे.

Step 24.

अब हम 1 चमचा बेटल को तबे पर डालकर

राउंड सेप में फैला लेंगे.

कुछ सेकेण्ड सेकने के बाद आप नाश्ते को साइड करके दुसरा भी डाल सकते है.

chawal ki roti banane ka tarika
chawal ki roti banane ka tarika

अब हम नाश्ते को पलट कर दूसरी साइड से भी 30 सेकेंड्स के लिए कुक कर लेंगे.

इसके बाद हम नाश्ते को तबे से उतार लेंगे.

 kachhe chawal ka nashta
kachhe chawal ka nashta

Step 25.

अब हम चावल की रोटी पर 1 tsp टमेटो कैचप अच्छे लगा देंगे.

Step 26.

फिर 1 tbsp आलू का मसाला डालकर

रोटी को फोल्ड कर देंगे. जैसा की आप फोटो में भी देख पा रहे होंगे.

Step 27.

अब हम तबे पर थोडा आयल डालकर तबा गर्म कर लेंगे.

Step 28.

फिर 1/2 tsp कश्मीरी मिर्च पाउडर और

Step 29.

1 tsp धनिया पत्ती डालकर तबे पर

अच्छे से फैला लेंगे.

Step 30.

फिर 5 से 6 नाश्ते को तबे पर डालकर

How to Make Aloo Nasta recipe in Hindi
How to Make Aloo Nasta recipe in Hindi

उलटते पलटते 1 मिनट तक क्रिस्प कर लेंगे.

तो लीजिये हमारा टेस्टी नाश्ता बनकर पूरी तरह से तैयार है.

chawal ke aate ki recipes

आपने देखा होगा कि हमने बहुत कम तेल में इस नाश्ते को बनाया है. इस नाश्ते को आप सुबह के नाश्ते या शाम के टाइम स्नैक्स के रूप में मजे से खा सकते है. साथ ही साथ आप इस नाश्ते को बेजिझक अपने बच्चों के टिफिन में भी रख सकते है. क्योंकि ये नाश्ता खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है. उससे कही ज्यादा ये हेल्दी भी है.

आलू और गेहूं का नाश्ता
आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi

रेसिपी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करें.

फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी इन हिंदी | Fruit Custard Recipe in Hindi

बाजार जैसी इमली की चटनी कैसे बनाते हैं | इमली की चटनी रेसिपी इन हिंदी

आलू और गेहूं का नाश्ता

आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi

Author
इस नाश्ते को बनाना इतना आसन है कि बस आटे में पानी डालों और बस 15 मिनट में आपका नाश्ता तैयार हो जाता है. अगर आप हमारी बताई इस रेसिपी को try करते है तो आप जिसको भी ये डिश खिलाएंगे वो आपकी आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा. तो चलिए जान लेते है आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi.
Prep Time 10 minutes
Total Time 5 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Calories 120 kcal

Ingredients
  

Ingredients For Batter :-

  • 1 Cup Rice Flour ( चावल का आटा )
  • 1.1/2 Cup Water( पानी )
  • 1/4 Tsp Carom Seeds ( अजवाइन )
  • 1/4 Tsp Salt (नमक)

For Stuffing :-

  • 1 Tbsp oil ( तेल या रिफाइंड )
  • 1/4 Tsp Cumin Seeds ( जीरा )
  • 1/4 Tsp Rai ( राई )
  • 1 Inch Ginger ( अदरक )
  • 2 Piece Green Chili (हरी मिर्च)
  • 1 Piece Onion ( प्याज )
  • 1 Piece Tomato (टमाटर)
  • 1/2 Cup Green Pea ( हरी मटर )
  • 2 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
  • 2 Piece Big boiled Potato ( उबले हुए आलू )
  • 1/4 Tsp Garam Masala Powder (गरम मसाला पाउडर)
  • 1/4 Tsp Turmeric Powder (हल्दी पाउडर)
  • 1 Tsp Coriander Powder (धनिया पाउडर)
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1/4 Tsp Kashmiri Red Chili Powder ( कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर )
  • Salt Taste ( स्वादनुसार नमक )
  • 2 Tbsp Coriander leaves ( धनिया पत्ती )
  • 1 Tbsp Lemon Juice (नींबू का रस)
  • 1 Tbsp tomato ketchup ( टोमेटो केचप )

Video

Keyword Aloo Nasta recipe in Hindi, आलू और गेहूं का नाश्ता

आज हमने जानी आलू और गेहूं का नाश्ता | Aloo Nasta recipe in Hindi | Chawal ke Aate ka Nashta. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.. आपको ये रेसिपी कैसी लगी एकबार कमेंट करके जरुर से बताइए.

हरी मिर्च फ्राई रेसिपी इन हिंदी | Green Chilli fry recipe in Hindi

Methi Pakora Recipe in Hindi | Pakora recipe in Hindi

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here