बात जब हरी सब्जियों की आती है तो आपके दिमाग में भिंडी जा विचार तो जरुर आता होगा, क्योंकि ये सब्जी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उससे कही ज्यादा हेल्दी भी होती है. आमतौर पर लोग भिंडी को साधारण तरीके से बनाते होंगे. लेकिन आज हम आपको भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी | Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती बताने जा रहे है. जिसे हमने आम भिंडी की रेसिपी से एकदम अलग बनान बताया है. इससे बनने वाली भिंडी की सब्जी को लोग ऊँगली चाट चाट कर खाएंगे.
बिना लहसुन प्याज बिना टमाटर के आज हम एकदम नये तरीके से भिन्डी की सब्जी बनाने जा रहे है. इस झटपट बनने वाली भिंडी को बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगने वाला है. साथ ही साथ इस रेसिपी में लगने वाली सामग्री भी आपको आपके किचन में आराम से मिल जाएगी. बात अगर ऑफिस के टिफिन की हो या फिर स्कूली बच्चों के टिफिन की हो कम समय में भिंडी के रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है. तो चलिए जान लेते है भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी | Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती.
भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी | Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती
Step 1.
इस सब्जी को बनाने के लिए सबसे पहले हम 250 ग्राम भिन्डी को अच्छे से धो लेने के बाद

फोटो में दिखाए गए तरीके से काट लेंगे.

Step 2.
अब भिन्डी को किसी बड़े बर्तन में डालने के बाद

स्वादनुसार नमक डालकर पहले मिक्स कर लेंगे.

Step 3.
फिर 1 Tsp धनिया पाउडर,

Step 4.
1/2 Tsp लाल मिर्च पाउडर,

Step 5.
1/4 Tsp हल्दी पाउडर,

Step 6.
1/4 Tsp काली मीर्च पाउडर,

Step 7.
1/4 Tsp अजवाईन,

Step 9.
1 Tbsp आयल डालकर

सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

फटाफट सुबह का नाश्ता इन हिंदी | Instant Indian breakfast recipes in Hindi
Step 10.
मिक्स कर लेने के बाद भिन्डी को मसालों के साथ 5 मिनट के लिए रेस्ट पर रख देंगे. ऐसा करने से भिन्डी सारे मसालों को अच्छे से सोख लेगी.

जब तक भिंडी रेस्ट पर है तब तक हम आगे की तैयारी कर लेते है. यहां हम 1/4 कप बेसन कढ़ाई में डालकर लो फ्लेम पर लगातार

Step 11.
चलाते हुए 2 मिनट तक रोस्ट कर लेंगे, ऐसा करने से भिंडी की सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है.

Step 12.
अब सेम कढ़ाई में 3 tbsp oil डालकर गर्म कर लेंगे.

Step 13.
फिर लो फ्लेम पर ½ Tsp जीरा,

Step 14.
1/4 Tsp सौंफ,

Step 15.
1/4 Tsp राई,

Step 16.
1 चुटकी हींग,

Step 17.
सुबह का हेल्दी और टेस्टी नाश्ता इन हिंदी |Easy New Breakfast Recipes
5-7 करीपत्ता और

Step 18.
भिंडी डालकर हाई फ्लेम पर

लगातार चलाते हुए 1 मिनट तक पका लेंगे.

Step 19.
अब भिंडी को जल्दी से पकाने के लिए ढकते हुए 5 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर कुक कर लेंगे.

यहां हम बीच बीच में चलाते भी रहेंगे.

Step 20.
भिंडी अच्छे से भून चुकी है और इस टाइम हम रोस्ट किए बेसन को डालकर

अच्छे से मिक्स कर देंगे.

Step 21.
फिर 1/4 Tsp काला नमक डालकर

ढकते हुए फिर से 2,3 मिनट के लिए कुक करेंगे, साथ ही साथ बीच बीच में चलाना भी जरूरी है. नहीं तो भिंडी तले से चिपक जाएगी.
Step 22.
2 मिनट बाद 2 चीरे लगी हरी मिर्च डालकर कर अच्छे से

मिक्स कर देंगे.

Step 23.
फिर 1/4 Tsp गरम मसाला पाउडर,

Step 24.
1 Tbsp निम्बू का रस,

Step 25.
1 tsp कसूरी मैथी डालकर

मिक्स कर लेंगे.

आखिर में बस एक मिनट के लिए ढकते हुए भिन्डी को कुक कर लेंगे.

तो लीजिये बिना प्याज, लहसुन और टमाटर के भिन्डी की सब्जी बनकर पूरी तरह से तैयार है. हमने इसे बिना एकदम साधारण तरीके से बनाने की कोशिश की है.

साथ ही साथ इस रेसिपी को पढने के बाद आपने खुद देखा है कि हमने इसमें काफी नार्मल मसालों का ही इस्तेमाल किया है. इस भिन्डी की सब्जी को आप किसी भी तरह की चपाती के साथ मजे से खा सकते है.

आलू बैंगन की रसेदार सब्जी कैसे बनाएं | Aloo Baingan ki sabji in hindi | आलू बैंगन की सब्जी मसालेदार
जो लोग भिन्डी खाने से न नुकुर करते है. आप बस एक बार हमारी बताई इस रेसिपी से भिन्डी बनाकर उन्हें खिलाईएगा वो आपकी तारीफ़ किये बिना रह नहीं पायेंगे. साथ ही साथ बच्चों के टिफिन बॉक्स और ऑफिस के लंच बॉक्स के लिए ये डिश एक बढ़िया आप्शन है. आप हमारे कहने पर एक बार जरुर से इस डिश को बनाकर देखियेगा.
मुरमुरा रेसिपी इन हिंदी | Murmura Dosa Recipe in Hindi
अगर आपको हमारी ये रेसिपी पढने में मजा आया हो तो एक बार इस डिश को अपने घर पर जरुर से बना कर देखे और अगर आपको हमारी ये रेसिपी अच्छी लगी है तो इसे अपने फ्रेंड्स और परिवार के लोगों के साथ जरुर से शेयर करें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी रेसिपी लाने का मोटिवेशन मिलता है.
( ध्यान दें हमने इस डिश में लगने वाली सामग्री 2 लोगों के हिसाब से बताई है आप अपने हिसाब से जितने लोगों के लिए आपको ये डिश बनानी है उतनी सामग्री बढाकर इस डिश को बनाए. )
बिस्कुट बनाने की विधि इन हिंदी | biscuit recipe in hindi

भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी| Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती
Ingredients
- 4 Tbsp Oil ( तेल )
- 250 Gm LadyFinger ( भिड़ी )
- 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
- 1/4 Tsp Turmeric Powder (हल्दी पाउडर)
- 1/2 Tsp Red Chilli Powder (लाल मिर्च पाउडर)
- 1 Tbsp Coriander Powder (धनिया पाउडर)
- 1/4 Tsp Carom Seeds ( अजवाइन )
- 1/4 Cup Chickpea ( बेसन )
- 1 Tbsp Lemon Juice (नींबू का रस)
- 1/2 Tsp Cumin ( जीरा )
- 1/2 Tsp Black Mustard Seeds (राई)
- 1/4 Tsp Fennel Seeds ( सौंफ )
- 1 Pinch Asafoetida (हींग)
- 1/4 Tsp Black Salt (काला नमक)
- 1/4 Tsp Garam Masala Powder (गरम मसाला पाउडर)
- 1 Tbsp Lemon Juice (नींबू का रस)
- 2 Piece Green Chilli- (हरी मिर्च)
- 1 Tsp Kasuri Methi (कसूरी मेथी)
- Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
Video
आज हमने जानी भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी| Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..
आपको ये रेसिपी कैसी लगी एकबार कमेंट करके जरुर से बताइए. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
करेले की सब्जी कैसे बनाते हैं | Karela Ki Sabji Ki Recipe | करेला की रेसिपी इन हिंदी
चावल का डोसा की रेसिपी | Chawal Dosa Banane ki Vidhi in Hindi