Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi

होली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में हम आपके लिए लाये है ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi | Holi Special जिसे आप सिर्फ 3 सामग्री से बना सकते है. तो जब भी आपका गुलाब जामुन खाने का मन करें तो आप मिनटों में अपने मन पसंद गुलाब जामुन बनाकर मजे से खा सकते है.

साथ ही साथ इसे हम मावा की जगह ब्रेड से से बनाने वाले है तो इसे बनाने के खर्चा भी ज्यादा नहीं आता. क्योंकि मावा तो हर वक्त घर में नहीं रहता और होली भी आने वाली है तो इस तरह के गुलाब जामुन बनाना और भी आसान हो जाएगा. तो चलिए जान लेते है ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi | Holi Special.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi | Holi Special

Step 1.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले हम 8 ब्रेड के पीस की

साइड को अलग कर लेंगे.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

Step 2.

अब मिक्सी के जार में ब्रेड के टुकड़े तोड़ कर

ब्रेड को 1 मिनट के लिए पीस कर ब्रेड क्रम बना लेंगे.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी
ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

अब ब्रेड क्रम को एक बाउल में निकाल लेंगे.

Step 3.

अच्छे टेस्ट के लिए हम ब्रेड क्रम में 1/4 tsp इलायची पाउडर, ( यहाँ हम आधा ढोह में इस्तेमाल करेंगे और आधा सुगर सिरप में इस्तेमाल करेंगे. )

Step 4.

1/2 कप मलाई वाला दूध डालकर

आटे जैसा ढोह लगा लेंगे.

इस ढोह का पूरी तरह से फूलना बहुत जरुरी है इसलिए हम इस ढोह को 5 मिनट के लिए रेस्ट पर रख देंगे.

Step 5.

जब तक हम गुलाब जामुन के लिए सुगर सिरप या चाशनी बना लेते है. इसके लिए हम एक पेन में 1 कप चीनी,

Step 6.

1 कप पानी डालकर

मीडियम फ्लेम पर चीनी को तब तक चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए.

Step 7.

चीनी घुल जाने के चीनी में उबाल आने लगा है. इस टाइम पर हम चाशनी के ऊपर आई गन्दी को निकालने के लिए इसमें 1 tbsp दूध डाल देंगे.

Step 8.

कुछ ही सेकेंड्स बाद आप देखेंगे चीनी की सारी गंदगी झाग बनकर किनारों पर आ गयी है.

इसे हम स्पून की मदद से चाशनी से अलग कर देंगे. इसी टाइम फ्लेम को लो कर देंगे.

Step 9.

इस टाइम हम चाशनी में बचा हुआ इलायची पाउडर डालकर

2 मिनट तक लो फ्लेम पर कुक कर लेंगे.

Step 10.

अब चाशनी ज्यादा गाढ़ा न हो इसके लिए हम चाशनी में 1/4 tsp नीम्बू का रस डालकर

फ्लेम को बंद कर देंगे.

Step 11.

यहाँ गुलाब जामुन का ढोह भी रेडी है. इस टाइम हम इसमें 1 tsp दूध डालकर

एक बार फिर मैश करके नर्म कर देंगे.

क्योंकि गुलाब जामुन का ढोह थोड़ा नर्म ही होना चाहिए.

Step 12.

अब ढोह से मीडियम साइज़ की गोलिया बना लेंगे.

आप अपने हिसाब से साइज़ रख सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि गुलाब जामुन चाशनी में जाने के बाद 50% बड़ा हो जाता है तो उसी हिसाब से गुलाब जामुन का साइज़ रखे.

Step 13.

अब हम आयल को गर्म करने रख देंगे.

आयल को ज्यादा गर्म नहीं करना है. यानी आयल से धुआ बिल्कुल नहीं आना चाहिए.

Step 14.

आयल गर्म हो जाने के बाद हम मीडियम फ्लेम पर

सारे गुलाब जामुन को डाल देंगे.

Step 15.

अब हम स्पून से गुलाब जामुन को पलटते हुए

5 मिनट तक ब्राउन होने तक पका लेंगे.

Step 16.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

अब हम लो फ्लेम पर शुगर सिरप रख लेंगे.

गुलाब जामुन बनाने की विधि
गुलाब जामुन बनाने की विधि

Step 17.

फिर सुगर सिरप में सारे गुलाब जामुन को

Holi Special Gulab Jamun Recipe
Holi Special Gulab Jamun Recipe

30 सेकेंड्स के लिए लो फ्लेम पर चाशनी में डालें रहेंगे.

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी
ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

Step 18.

इसके बाद हम 1 से 1.30 घंटे के लिए गुलाब जामुन को सुगर सिरप के अंदर रेस्ट पर रख देंगे.

bread gulab jamun recipe in hindi
bread gulab jamun recipe in hindi

तो लीजिये Holi Special ब्रेड वाले गुलाब जामुन खाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

how to make bread gulab jamun in hindi

होली के टाइम पर आप बेहद कम समय और कम खर्चे में मजेदार गुलाब जामुन आसानी से बना सकते है.

Holi Special Gulab Jamun
Holi Special Gulab Jamun

अगर आप होली के टाइम बिना मावे वाली गुजिया बनाना चाहते है तो आप इस रेसिपी को एक बार जरुर से पढ़े.

how to make bread gulab jamun in hindi
how to make bread gulab jamun in hindi

बिना मावा की गुजिया बनाने की रेसिपी | Mawa Gujiya Recipe in Hindi

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi

Author
साथ ही साथ इसे हम मावा की जगह ब्रेड से से बनाने वाले है तो इसे बनाने के खर्चा भी ज्यादा नहीं आता. क्योंकि मावा तो हर वक्त घर में नहीं रहता और होली भी आने वाली है तो इस तरह के गुलाब जामुन बनाना और भी आसान हो जाएगा. तो चलिए जान लेते है ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi | Holi Special.
Prep Time 15 mins
Cook Time 10 mins
Total Time 25 mins
Course Dessert, Holi Special
Cuisine Indian
Servings 4
Calories 163 kcal

Ingredients
  

Ingredients For Bread Gulab Jamun

  • 8 Piece Bread Slices ( ब्रेड के पीस )
  • 1/4 Tsp Green Cardamom powder- (हरी इलायची पाउडर)
  • 1/2 Cup Milk With 1 Tbsp Malai
  • 1 Cup Sugar ( चीनी )
  • 1 Cup Water( पानी )
  • Oil For Frying (तलने के लिए तेल)

Video

Keyword Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi, Holi Special, ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

आज हमने जानी ब्रेड से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe in Hindi | Holi Special. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..

Immunity booster sweet recipe in Hindi | winter special recipes in Hindi | how to make til barfi

Balushahi Banane ki Recipe | घर पर बालूशाही कैसे बनाते है | हलवाई स्टाइल बालूशाही घर पर कैसे बनाये

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here