आज हम आपके लिए सुबह के नाश्ते की सबसे आसन रेसिपी लेकर आये है. जिसे आप केवल 5 या 6 मिनट की मेहनत से बना सकते है. आप इस डिश को ब्रेकफास्ट में बना सकते है. नहीं तो शाम के लिए ये डिश बहुत अच्छा विकल्प है. इस डिश का नाम है ब्रेड टोस्ट जिसे आप सिर्फ 2 चीजों से बना सकते है. तो चलिए जानते है ब्रेड टोस्ट कैसे बनाए जाते है | Bread Toast Banane ki Recipe in Hindi
ब्रेड टोस्ट कैसे बनाए जाते है | Bread Toast Banane ki Recipe in Hindi
Step 1.
ब्रेड टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बाउल में 5 से 5 उबले हुए आलू को मैश कर लेंगे. आप यहाँ गर्म आलू की बजाय ठंडे आलूओं का ही इस्तेमाल करें.

Step 2.
अब डाल दीजिये 1 माध्यम आकार का कटा हुआ प्याज,

Step 3.
2. tbsp कटी हुयी शिमला मिर्च,

Step 4.
1 tbsp कटा धनिया पत्ती,

Step 5.
1 मीडियम साइज़ का कटा हुआ टमाटर,

Step 6.
2 हरी मिर्च,

Step 7.
1/4 काली मिर्च पाउडर,

Step 8.
1/4 लाल मिर्च पाउडर और

Step 9.
1/2 चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

Step 10.
मिक्स करने के बाद आलू के इस मिक्सर में आखिरी आइटम हम 1 क्यूब मोज्रेला चीज ग्रेड करके डालेंगे. ये पूरी तरह से ऑप्शनल है. आप चाहे तो इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है.

लेकिन चीज डालने से इस डिश का स्वाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.

चीज ग्रेड करने के बाद हम फिर से सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.
Step 11.
अब हम हर ब्रेड पर २ tbsp केचप लगा लेंगे. आप चाहे तो आप ब्राउन ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Step 12.
अब हम ब्रेड पर करीब २ चमच्च आलू का मिक्सर लगा देंगे. आप चाहे तो हाथों से भी मिक्सर फैला सकते है. लेकिन पूरी ब्रेड पर आलू की लेयर बराबर मात्रा में ही होनी चाहिए.

आपको बिल्कुल इसी तरह से सभी ब्रेड में आलू का मिक्सर लगाना है.

Step 13.
अगले स्टेप में हम 2 tbsp घी तबे पर लगा कर तबे को मीडियम फ्लेम पर गर्म कर लेंगे.

Step 14.
तबा गर्म होने के बाद पहले उस आलू वाली साइड से ब्रेड को तबे पर डालकर २ मिनट तक फ्राई कर लेंगे.

यहाँ हमारा फ्लेम मीडियम ही रहेगा.

दूसरी तरफ भी हम घी लगा देंगे.

Step 15.
हमारे 2 मिनट हो चुके है अब हम सैंडविच को पलट कर दूसरी साइड से भी सैंडविच को 1 मिनट के लिए कुक कर लेते है.

तो लीजिये हमारे ब्रेड टोस्ट सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपका जिससे भी चाहे आप इन सैंडविच को इंजॉय कर सकते है.

आप चाहे तो हमारी इन रेसिपी को पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते है.

ब्रेड टोस्ट कैसे बनाए जाते है | Bread Toast Banane ki Recipe in Hindi | Aloo Bread Toast
Ingredients
- 4-5 Piece Boiled Potatoes (उबले हुवे आलु)
- 1 Piece Onion ( प्याज )
- 1 Piece Tomatoes (टमाटर)
- 2 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
- 1 Tbsp Coriander leaves ( धनिया पत्ती )
- 2 Piece Green Chilli- (हरी मिर्च)
- 1/2 Tsp Chat Masala (चाट मसाला)
- 1/4 Tsp Red Chilli Powder (लाल मिर्च पाउडर)
- 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
- Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
- 1 Cube Cheese (Optional) ( चीज )
- 4 Piece Bread (ब्रेड)
- 2 Tbsp Tomato sauce (टमाटर सॉस)
- 2 Tbsp Ghee/Butter/Oil
Video
आज के ख़ास लेख में हमने जानी ब्रेड टोस्ट कैसे बनाए जाते है | Bread Toast Banane ki Recipe in Hindi | Aloo Bread Toast. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद…
French Fries Recipe in Hindi | घर पर फ्रेंच फ्राई बनाने की विधि | पोटैटो फिंगर रेसिपी