क्या आप भी कम समय में घर पर केक बनाने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए लाये है सबसे आसान, कम चीजो में एक दम नयी रेसिपी केक बनाने का आसन तरीका | Cake Recipe at Home in Hindi |केक बनने की आसान रेसिपी इन हिंदी | Marble Cake Recipe in Hindi. यह केक देखने में जितनी कठिन लगती है उतनी ही बनाने में आसान है.
इस डिश को बनाने के लिए कोई स्पेशल सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती है. घर के सामान्य चीजो से यह एग्ग्लेस केक बहुत ही आसान तरीके बनाया जा सकते है. इस केक की सीक्रेट रेसिपी जानने के बाद आपको बाजार में मिलने वाले स्पंज केक खाने की जरूरत भी नहीं है. यह डिश कम समय में घर पर झटपट तैयार की जा सकती है इस डिश की सबसे विशेष बात यह है की यह जैन आहार के अनुसार उपयुक्त है.
मीठा खाने का शौक बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को होता है और जब मीठे में घर पर बना हुआ चोकलेट केक तो सोने पर सुहागा यह केक घर पर बने होने के कारण हेल्थी भी होता है. इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये हैं केक बनाने की केक बनाने का आसन तरीका | Cake Recipe at Home in Hindi | केक बनने की आसान रेसिपी इन हिंदी |Marble Cake Recipe in Hindi,
केक बनाने का आसान तरीका | Cake Recipe at Home in Hindi | Marble Cake Recipe in Hindi
Step 1.
केक बनाने के लिइ एक बड़े बाउल में 2 चम्मच ताजा दही,

Step 2.
1/2 कप पीसी हुई चीनी,

Step 3.
1/4 कप आयल

Step 4.
एक चुटकी नमक,

Step 5.
अब 30-40 सेकण्ड के लिए सभी चीजो को मिक्स कर लीजिये,

Step 6.
अब बाउल के उपर एक स्टेनर रखियें

Step 7.
फिर 1 कप (120 gm) मैदा ,

Step 9.
1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर,

Step 10.
1/4 tbsp बेकिंग पाउडर,

Step 11.
2-3 चम्मच मिल्क पाउडर,

(इन सभी चीजों के अच्छे से छान लें)
Step 12.
3/4 कप दूध,

Step 13.
सभी चीजों को अच्छे से फेंटे लें,

(तो अब केक का बेटर तैयार हैं)
Step 14.
अब हम इडली कुकर को लेंगे,

Step 15.
1 बाउल नमक इडली कुकर के बेस पर बिछा देंगे ,

Step 16.
Low-to-medium temperture पर इडली कुकर को रखकर बंद कर देते हैं,

Step 17.
इडली स्टैंड के सभी खाने पर थोडा-थोडा आयल लगा लें,

Step 18.
1/2-1/2 भाग में केक के बेटर को दो बाउल में डिवाइड कर देंगे ,

Step 19.
अब 2 tbsp चोकलेट फिलेबर चोको पाउडर एक बाउल में मिला लें,

Step 20.
पहले चोकलेट बैटर को स्टेंड में 1-1 TSP डालें.

Step 21.
फिर 1 tsp वाइट बैटर उपर से डालकर

स्टिक की मदद से

आप डिज़ाइन दे सकते है.

Step 22.
अब हम इडली कुकर में स्टैंड को रखकर 5 मिनट low- to-medium temperture पर रख देंगे ,

Step 23.
5 मिनट के बाद, 15 मिनट के लिए low temperture पर कर देंगे,

Step 24.
अब हम केक चेक कर लेंगे कि केक अच्छे से बेक हो गया है,

Step 25.
अब हम केक को सांचे से बहार निकल लेंगे

तो लीजिये ये एग लेस केक तैयार हो चुका है जो देखने से काफी टेस्टी और सॉफ्ट लग रहा है.

इन केक्स को आप छोटे-मोटे फंक्शन पर बड़े आराम से बना सकते है. आप जिसे भी इस केक को खिलाएंगे वो आपकी तारीफ़ करते नहीं थकेगा.

एक बार जो आपने इस केक को बना लिया तो आप हफ्ते में इसे एक बार तो जरुर से बनायेंगे. बच्चे हो या बड़े सभी को ये केक पसंद आएगा.

Matar Paneer recipe in Hindi | मटर पनीर कैसे बनाते है | Matar Paneer Recipe Dhaba Style
अगर आपको हमारी ये रेसिपी पढने में मजा आया हो तो एक बार इस डिश को अपने घर पर जरुर से बना कर देखे और अगर आपको हमारी ये रेसिपी अच्छी लगी है तो इसे अपने फ्रेंड्स और परिवार के लोगों के साथ जरुर से शेयर करें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी रेसिपी लाने का मोटिवेशन मिलता है..
( ध्यान दें हमने इस डिश में लगने वाली सामग्री 2 लोगों के हिसाब से बताई है आप अपने हिसाब से जितने लोगों के लिए आपको ये डिश बनानी है उतनी सामग्री बढाकर इस डिश को बनाए. )

केक बनाने का आसान तरीका | Cake Recipe at Home in Hindi | Marble Cake Recipe in Hindi
Ingredients
- 1 Cup Maida (मैदा)
- 2 Tbsp Fresh Curd ( ताजा दही )
- 1/4 Cup Oil ( तेल )
- 1/2 Cup Powder Sugar ( पीसी चीनी )
- 1 Pinch Salt (नमक)
- 2 Tbsp Cocoa Powder ( गरी का बुरादा )
- 200 Ml Milk ( दूध )
- 1 Tsp Vanilla Essence ( वनिला एसेंस )
- 1 Tsp Baking Powder ( बेकिंग पाउडर )
- 1/4 Tsp Baking soda ( बेकिंग सोडा )
Video
आज हमने जानी केक बनाने का आसान तरीका | Cake Recipe at Home in Hindi | Marble Cake Recipe in Hindi. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.. आपको ये रेसिपी कैसी लगी एकबार कमेंट करके जरुर से बताइए.
आपको ये रेसिपी कैसी लगी एकबार कमेंट करके जरुर से बताइए. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
आलू ब्रेकफास्ट रेसिपी | Easy Healthy Breakfast Recipes
आलू पेटिस बनाने की विधि | Aloo Patties Recipe in Hindi | पेटिस रेसिपी इन हिंदी