Tuesday, September 26, 2023
HomeBreakfastकच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

सैंडविच एक ऐसा नाश्ता है जिसे लगभग हर इंसान अपने नाश्ते में जरुर से शामिल करता है. वैसे तो सैंडविच ब्रेड से ही बनाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कच्चे चावल से भी सैंडविच भी बनाया जा सकता है. जी हाँ इस खास रेसिपी में हम आपको बताने जा रहे है कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता. जिसे आप कम सामग्री के साथ बहुत ही कम समय में आराम से बना सकते है.

चावल से बनने वाले ये सैंडविच ब्रेड वाले सैंडविच से भी स्वादिष्ट और हेल्दी होता है. जिसे आप अपने बच्चों के टिफिन में भी शामिल कर सकते है. इस नाश्ते को हम सैंडविच मेकर में बनाने जा रहे है. इस डिश को बनाने के लिए आप किसी भी क्वालिटी के चावल का इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जान लेते है कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients.

कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

Step 1.

इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले हम 1 कप चावल को 2 से 3 घंटे भीगने रख देंगे.

इसके बाद हम चावल को 2 से 3 बार अच्छे से धो लेंगे.

Step 2.

अब हम भीगे हुए चावल को मिक्सी जार में डाल लेंगे.

कच्चे चावल का नाश्ता कैसे बनाते है
कच्चे चावल का नाश्ता कैसे बनाते है

Step 3.

इसके बाद हम जार में 1/2 कप पानी डालकर

rice breakfast recipe in hindi
rice breakfast recipe in hindi

चावल पीस लेंगे. यहाँ हम ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. क्योंकि इस डिश के लिए हमें गाढ़ा बेटल ही चाहिए होता है.

चावल के आटे का टेस्टी नाश्ता
चावल के आटे का टेस्टी नाश्ता

चावल पीस जाने के बाद बेटल को बाउल में निकाल कर अलग रख देंगे.

Step 4.

अब हम पेन में 1 tsp आयल डालकर गर्म होने के लिए रख देंगे.

Step 5.

आयल गर्म होने के बाद हम पेन में 1/2 tsp जीरा,

Step 6.

1/2 tsp राई डालकर चटकने देंगे.

Step 7.

अब जैसे ही जीरा राई चटकने लगे तभी हम पेन में 1 बारीक कटा हुआ प्याज,

Step 8.

1 इंच कद्दूकस किया अदरक,

Step 9.

1 बारीक कटी हरी मिर्च डालकर 30 सेकेण्ड के लिए शेलो फ्राई कर लेंगे. (इस समय हमारा फ्लेम हाई पर रहेगा )

Step 10.

प्याज के शेलो फ्राई हो जाने के बाद हम पेन में 3 tbsp कटा हुआ शिमला मिर्च,

Step 11.

1 मीडियम आकार का कटा हुआ टमाटर,

Step 12.

2 tbsp कद्दूकस किया हुआ गाजर डालकर मीडियम फ्लेम पर हम एक मिनट के लिए कुक कर लेंगे.

Step 13.

1 मिनट के बाद हम कढ़ाई में कुक की हुई सारी सामग्री को चावल के बेटल में डाल देंगे.

Step 14.

इसके बाद हम बाउल में 2 tbsp कटा हुआ धनिया पत्ती डाल देंगे.

Step 15.

साथ ही साथ यहाँ हम 1/2 tsp कालीमिर्च पाउडर भी डाल देंगे. जिससे इस डिश का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

Step 16.

फिर इस बेटल में स्वादनुसार नमक डालकर हम सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

Step 17.

अब जब भी आप इस नाश्ते को बनाये उसी टाइम बेटल में 1/4 tsp बैकिंग पाउडर और

Kacche Kele Ki Sabji Kaise Banate hai | कच्चे केले की सब्जी कैसे बनाते है | कच्चे केले की सब्जी बनाने का सही तरीका

Step 18.

1 tsp नीम्बू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

Step 19.

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे बेस्ट बर्तन सैंडविच मेकर ही होता है, इसलिए हम सैंडविच मेकर में थोडा सा आयल डालकर गर्म कर लेंगे. इसके बाद हम फ्लेम को बिल्कुल लो कर देंगे.

Step 20.

अब हम मेकर में 2 tbsp चावल का बेटल डालकर

पहले 1 साइड से 3 मिनट के लिए सेक लेंगे.

फिर 3 मिनट बाद हम इसे फिर से 3 मिनट के लिए कुक कर लेंगे.

indian breakfast ideas
indian breakfast ideas

तो लीजिये हमारा कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता बनकर पूरी तरह से तैयार है.

आप इसे सैंडविच भी कह सकते है. क्योंकि ये नाश्ता देखने में एकदम सैंडविच जैसा दिखता है.

 instant and healthy breakfast recipes

instant and healthy breakfast recipes

आप इस नाश्ते को चटनी या टमेटो केचप किसी के साथ मजे से खा सकते है.

कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients
कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

अगर आप कुछ मीठा खाना चाहते है तो आप इस डिश को try कर सकते है. पारले जी बिस्कुट का केक कैसे बनाते हैं | Parle g biscuit ka cake recipe in Hindi | Parle g biscuit cake in kadai

कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients

चावल से बनने वाले ये सैंडविच ब्रेड वाले सैंडविच से भी स्वादिष्ट और हेल्दी होता है. जिसे आप अपने बच्चों के टिफिन में भी शामिल कर सकते है. इस नाश्ते को हम सैंडविच मेकर में बनाने जा रहे है. इस डिश को बनाने के लिए आप किसी भी क्वालिटी के चावल का इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जान लेते है कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients.
Prep Time 10 minutes
Cook Time 6 minutes
Total Time 16 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 4
Calories 154 kcal

Ingredients
  

  • 1 Cup Raw Rice ( कच्चे चावल )
  • 1/2 Cup Water( पानी )
  • 1 Tsp Oil ( तेल )
  • 1/2 Tsp Cumin Seeds ( जीरा )
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1 Piece Onion ( प्याज )
  • 1 Inch Ginger ( अदरक )
  • 1 Piece Green Chilli- (हरी मिर्च)
  • 2 Tbsp Carrot (गाजर)
  • 3 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
  • 2 Tbsp Coriander leaves ( धनिया पत्ती )
  • 1/4 Tsp Salt (नमक)
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1/2 Tsp Chilli Flakes (चिल्ली फ्लेक्स)
  • Oil ( तेल )

Video

Keyword Indian breakfast recipes with simple ingredients, instant and healthy breakfast recipes, कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता

आज हमने जानी कच्चे चावल का टेस्टी नाश्ता | Indian breakfast recipes with simple ingredients. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद…

Gulab Jamun Banane ki Recipe । बाजार जैसे गुलाब जामुन बनाने कि विधि

Sarson Ka Saag Recipe in Hindi | सरसों का साग बनाने की विधि | पंजाबी स्टाइल सरसों का साग बनाने का तरीका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments