Instant Breakfast Recipes in Hindi

आज हम आपको बहुत ही कम तेल मसालों में बिना दही, बिना सोडा के सुबह का नाश्ता बनाने की विधि बताने जा रहे है. जो खाने स्वादिष्ट होने के साथ- साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी है. इसे बनाना इतना आसान है कि आप सिर्फ 5 मिनट में बच्चों के ब्रेकफास्ट में इस नाश्ते को बनाकर दे सकते है.

ज्यादातर लोग जब ब्रेकफास्ट बनाने का प्लान करते है तो उनके मैन्यु में ज्यादातर चीजें मैदे या सूजी से बनी होती है. लेकिन इस रेसिपी को हम गेंहू के आटे से बनाने वाले है. जिससे आप इस नाश्ते को हर उम्र के फैमिली मेम्बर्स के लिए आराम से बना सकते है. तो चलिए जान लेते है सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant New Breakfast Recipes in Hindi.

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi

Step 1.

गेंहू से बनने वाले इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बाउल में 1 कप या 150 ग्राम आटा, ( इतनी सामग्री में आपके 6 चीले जैसे नाश्ते बन जायेंगे. अगर आप ज्यादा बनाना चाहते है तो अपने हिसाब से सामग्री को बधा लीजिएगा )

आटे का चीला रेसिपी
आटे का चीला रेसिपी

Step 2.

1/4 tsp नमक,

Step 3.

1/4 tsp काली मिर्च पाउडर,

Step 4.

1/4 tsp अजवाईन,

Step 5.

1/2 tsp जीरा,

Step 6.

1/2 tsp चिली फ्लेक्स, ( अगर आप बच्चों के लिए नही बना रहे तो आप लाल मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है )

Step 7.

आखिर में करीब 400 ML पानी को

हम थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालकर

एक पतला सा बेटल बना लेंगे. क्योंकि हम इस नाश्ते को चीले की तरह बनाने वाले है.

यहाँ हमने नाश्ते के लिए बेटल रेडी कर लिया है.

5 min breakfast recipes
5 min breakfast recipes

अब हम इस बेटल को 2 मिनट के लिए रेस्ट पर रख देंगे.

Step 8.

इसके बाद हम एक दुसरे बाउल में 1 मीडियम बारीक कटा प्याज,

Step 9.

1 बारीक कटा टमाटर,

Step 10.

1/2 बारीक कटा शिमला मिर्च,

Step 11.

1 tbsp कटी हुई धनिया पत्ती,

Step 12.

2 चुटकी काली मिर्च पाउडर,

Step 13.

1/2 tsp चाट मसाला,

Step 14.

और 1/4 tsp चीली फ्लेक्स डालकर

wheat flour breakfast recipes
wheat flour breakfast recipes

सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

Step 15.

दूसरी तरफ हम बेटल को एक बार से स्मूद कर लेंगे.

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि

Step 16.

अब नाश्ता बनाने के लिए हम तबे को तेज गर्म कर लेंगे

और गर्म तबे पर थोड़े से आयल की गार्निशिंग कर देंगे.

Step 17.

अब हम लो फ्लेम पर एक चमचा बेटल डालकर

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi

तबे पर अच्छे से फैला लेंगे.

Step 18.

यहाँ बिना रुके हम 1 tbsp सब्जी बनाया मसाला नाश्ते पर लगा देंगे. ( यहाँ आप अच्छे तरीके से फैला कर सब्जियों को लगाये )

जिसके तुरंत बाद हम सब्जियों को अच्छे से दबाकर सेट कर देंगे.

फिर थोडा सा आयल ऊपर से भी डाल देंगे. ताकि सब्जियां भी अच्छे से कुक हो जाए.

Step 19.

अब 1 से 1:30 मिनट तक हमने एक साइड से सेक लिया है

और अब हम इसे पलट कर 30 सेकेण्ड के लिए सेक लेंगे.

यहाँ हम थोडा सा नमक भी डाल देंगे. क्योंकि सब्जियों में हमने नमक नहीं डाला था.

easy breakfast recipes
easy breakfast recipes

नमक डालने के बाद हम नाश्ते को तबे से उतार लेंगे.

aate ka nashta recipes
aate ka nashta recipes

तो लीजिये बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट और स्वादिष्ट नाश्ता बनकर पूरी तरह से तैयार है.

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi
सुबह का नाश्ता बनाने की विधि

अगर आप इस नाश्ते को दही, चटनी या केचप के साथ खाते है तो ये नाश्ता आपको और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगेगा.

gehu ke aate ka nasta
gehu ke aate ka nasta

इसलिए इस हेल्दी चटपटे और झटपट बनने वाले नाश्ते को आप एक बार जरुर से बनाइए.

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि
सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi

Aloo ke Chips Banane ki Vidhi | Aloo ke Chips ki Recipe | Holi Special

चावल की चकली बनाने की विधि | Chawal Chakli Recipe in Hindi | Holi Special

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि

सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi | आटे का चीला रेसिपी

Author
ज्यादातर लोग जब ब्रेकफास्ट बनाने का प्लान करते है तो उनके मैन्यु में ज्यादातर चीजें मैदे या सूजी से बनी होती है. लेकिन इस रेसिपी को हम गेंहू के आटे से बनाने वाले है. जिससे आप इस नाश्ते को हर उम्र के फैमिली मेम्बर्स के लिए आराम से बना सकते है. तो चलिए जान लेते है सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi.
Prep Time 10 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 15 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Calories 80 kcal

Ingredients
  

  • 1 Cup/150 Gm Wheat Flour ( आटा )
  • 1/4 Tsp Carom Seeds ( अजवाइन )
  • Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
  • 1/2 Tsp Cumin
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1/2 Tsp chili flekes ( चिली फ्लेक्स )
  • 1.1/2 Cup/400 Ml Water( पानी )
  • 1 Tbsp Coriander leaves ( धनिया पत्ती )
  • 1 Piece chopped onion ( बारीक़ कटी प्याज )
  • 1 Piece Tomatoes (टमाटर)
  • 1/2 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
  • 1/4 Tsp Black Salt (काला नमक)
  • 1/2 Tsp Chat Masala (चाट मसाला)

Video

Keyword Instant Breakfast Recipes in Hindi, आटे का चीला रेसिपी, सुबह का नाश्ता बनाने की विधि

आज हमने जानी सुबह का नाश्ता बनाने की विधि | Instant Breakfast Recipes in Hindi. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..

Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes

सूखा पोहा बनाने की विधि

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here