मथुरा के पेड़े बनाने की विधि

मथुरा वृन्दावन को बांकेबिहारी श्री कृष्ण की नगरी माना जाता है. यहाँ श्री कृष्ण के दर्शन के बाद भक्तों का मुख्य आकर्षण मथुरा में मिलने वाले पेड़े होते है. जिनका स्वाद बाकि मिठाइयों से एक दम जुदा होता है. यही वजह है आजकल लोग इंटरनेट पर मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi खोजते रहते है. अगर आप भी मथुरा में मिलने वाले पेड़ो को अपने घर पर बनाना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आये है. इस लेख में हम आपको मथुरा वृन्दावन में मिलने वाले पेड़ो की सीक्रेट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है.

मथुरा के पेड़े बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से दूध की आवश्यता पडती है. इस रेसिपी को हमने इतने आसान तरीके से बनाना बताया है कि आप बेहद आसान तरीके से कम समय में स्वादिष्ट पेड़े घर पर ही बनाना सीख जायेंगे. वही दीपावली के त्यौहार के लिए ये मिठाई सबसे आसन और बढिया साबित हो सकती है. तो चलिए जान लेते है मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi..

मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi

Step 1.

मथुरा के पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले कढाई में 2 लीटर दूध निकाल ले.

milk peda recipe
milk peda recipe

कोशिश करें कि आप फुल क्रीम वाला दूध का ही इस्तेमाल करें.

Step 2.

अब हाई फ्लेम पर दूध में ऊबाल आने तक इंतजार करें.

Step 3.

अब फ्लेम को थोडा करके

लगातार चलाते हुए

दूध को सुखा लें.

इसमें आपको 45 मिनट लग सकते है.

Step 4.

जब दूध सूखने के बाद मावा बनने लगे.

तब डाल दें 2 Tbsp देशी घी डालकर मिला लें.

ऐसा करने से मावा तले में चिपकता नहीं है.

Step 5.

घी डालने के बाद लगातार चलते हुए

मावा को ब्राउन कलर आने तक पका लें.

Step 6.

इसके बाद मावे को बाउल में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें.

how to make milk peda at home/doodh peda recipe
how to make milk peda at home/doodh peda recipe

Step 7.

मावा ठंडा होने के बाद 100 ग्राम शुगर पाउडर या बुरा,

Step 8.

1 Tsp ईलायची पाउडर डालकर

milk peda recipe in hindi
milk peda recipe in hindi

Step 9.

सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद

milk peda recipe in hindi
milk peda recipe in hindi

अपने पसंद के साइज़ और डिजाईन के हिसाब से पेडे बना लें.

Step 10.

आप चाहे तो उपर से ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े भी लगा सकते है..

mathura ke peda
mathura ke peda

तो हमारे स्वादिष्ट मथुरा स्टाइल में बने पेडे बनकर तैयार है. जो देखने कितने मजे के लग रहे है.

मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi
मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi

इन्हें बनाने के लिए आपको किसी खास विधि की आवश्यकता नहीं होती. जैसा कि आपने इस रेसिपी को पढ़कर समझ ही लिया होगा.

doodh peda recipe in hindi
doodh peda recipe in hindi

तो इस दिवाली अपने घर में ही मथुरा स्टाइल पेडे बनाकर मजे से खाइए और अपने परिवार को भी खिलाइए.

बर्फी रेसिपी इन हिंदी | Easy barfi sweet recipe | बर्फी बनाने की विधि हिंदी में

इस रेसिपी को पढ़कर आपको मजा आया तो इसे अपने दोस्तों और परिजन के साथ जरुर से शेयर करें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी और नयी रेसिपी लाने का उत्साह मिलता है. बने रहिये www.shyamliskitchen.com के साथ और बन जाइए कुकिंग के उस्ताद..

( NOTE : इस रेसिपी को हमने 400 ग्राम के हिसाब से बनाना बताया है. अगर आप ज्यादा बनाना चाहते है तो उसी हिसाब से सामग्री को बढ़ाकर बनाये )

मथुरा के पेड़े बनाने की विधि

मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi

Author
मथुरा के पेड़े बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से दूध की आवश्यता पडती है. इस रेसिपी को हमने इतने आसान तरीके से बनाना बताया है कि आप बेहद आसान तरीके से कम समय में स्वादिष्ट पेड़े घर पर ही बनाना सीख जायेंगे. वही दीपावली के त्यौहार के लिए ये मिठाई सबसे आसन और बढिया साबित हो सकती है. तो चलिए जान लेते है मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi..
Prep Time 10 mins
Cook Time 1 hr
Total Time 1 hr 10 mins
Course Dessert, Diwali Special
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 120 kcal

Ingredients
  

  • 2 Ltr Milk ( दूध )
  • 100 Gm Powder Sugar ( पीसी चीनी )
  • 1 Tsp Green Cardamom powder- (हरी इलायची पाउडर)
  • 2 Tbsp Ghee( घी)

Video

Keyword mathura peda banane ki recipe in hindi, मथुरा के पेड़े बनाने की विधि

तो दोस्तों आज आपने जानी मथुरा के पेड़े बनाने की विधि | mathura peda banane ki recipe in hindi | दीपावली की स्पेशल मिठाइयाँ. जिसे हमने बहुत आसान तरीके से बनाना बताया है. हम रोजाना आपके लिए ऐसी ही नयी-नयी रेसिपी लाने का प्रयास करते है. वैसे तो हमें इस लेख में आपको बहुत ही बारीकी से इस मिठाई को बनाना बताया है. लेकिन फिर भी आपको कोई स्टेप समझ नहीं आया हो तो हमने इसी लेख में रेसिपी को विडियो भी एम्बेड कर दिया है. तो आप उसे देखकर भी आसानी से अपने लिए स्वादिष्ट मिठाई बना सकेंगे. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…..

पारले जी बिस्किट की मिठाई | swiss roll recipe in hindi 

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here