Rice Snacks Recipes in Hindi

आज हम आपको बताने जा रहे है चावल से बनने वाली चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी. जो खाने में कुरकुरे और स्वादिष्ट लगता है. वैसे तो चावल से कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती है. इस रेसिपी में हम आपको चावल से बनने वाली एकदम नए तरह की रेसिपी के बारे में बतायेंगे. जिसे न तो पहले आपने बनाया होगा और न ही खाया होगा. क्योंकि इसे हम चावल से बनाने वाले है तो ये बेहद क्रिस्पी और कुरकुरा स्नैक्स बनता है. साथ ही खाने में टेस्टी होने के साथ ये डिश हेल्दी भी है.

चावल से बनने वाले इस स्नैक्स को बनाने के लिए न तो आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत है और न ही इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा समय की जररूत है. इस रेसिपी को हमने बहुत ईजी तरीके से बनाना बताया है. जिससे हर कोई इस डिश को बिना किसी दिक्कत के बना लेगा. जिसे भी आप ये स्नैक्स खिलाएंगे वो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

इस स्नैक्स की ख़ास बात ये भी है कि आप एक बार में महीने भर का स्नैक्स बनाकर रख सकते है. क्योंकि इन चावल के इस स्नैक्स को 1 महीनें तक आराम से खाया जा सकता है. चलिए बिना किसी देरी के जान लेते है चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी..

चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी

Step 1.

चावल के इस स्नैक्स को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1/2 Cup चावल का आटा निकाल लेंगे.

chawal ke aate ka nashta
chawal ke aate ka nashta

Step 2.

5-6 बारीक कटे करिपत्ते,

rice flour snacks recipe
rice flour snacks recipe

Step 3.

1/4 Tsp अजवाईन,

Step 4.

1/2 Tsp जीरा,

Step 5.

1/2 Tsp चिली फ्लेक्स,

Step 6.

1/4 Tsp काली मिर्च पाउडर,

Step 7.

1 tsp सफेद तिल,

Step 8.

स्वादनुसार नमक,

Step 9.

1/4 Tsp हल्दी पाउडर,

Step 10.

1 Pinch हिंग,

Step 11.

1 Tsp कसूरी मैथी, ( कसूरी मैथी को हाथों से मसल कर डालना चाहिए )

Step 12.

1 Tbsp देशी घी

डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.

Step 13.

अब 1/4 cup या 5 tbsp गर्म पानी डालकर

हाथों से सारी सामग्री का ढोह लगा लेंगे. अगर आपको जरूरत लगें तो थोडा सा पानी एड कर लें या आटा ज्यादा गिला हो जाए तो आप चावल आटा एड करके ढोह को सेट कर सकते है.

चावल की रेसिपी इन हिंदी

Step 14.

अब ढोह को लम्बाई में काटकर पूरी से छोटी लोई काट लें.

quick snacks recipe
quick snacks recipe

फिर लोई को सुखाने से बचाने के लिए बाउल में डालकर किचन टॉवल से ढक दें.

Step 15.

अब एक लोई को फोटो में दिखाए गए तरीके से बिल्कुल पतला रोल करके

घुमाकर आपसे में चिपका देंगे.

चावल की रेसिपी इन हिंदी
चावल की रेसिपी इन हिंदी

आप अपने हिसाब से कैसी भी डिजाईन का नाश्ता बना सकते है.

kachhe chawal ka nashta
रक्षाबन्धन स्पेशल रेसिपी

Step 16.

अब नाश्ते को तलने के लिए आयल गर्म लेंगे.

Step 17.

फिर मीडियम फ्लेम पर एक-एक करके नाश्ते को आयल में डाल देंगे.

कुछ सेकेंड्स बाद स्पेचुला डालकर पलट लें.

chawal ke aate ke kurkure nasta
chawal ke aate ke kurkure nasta

अब उलटते पलटते नाश्ते को 2 से 3 मिनट तक

tea time snacks recipe
tea time snacks recipe

गोल्डन कलर आते ही आयल से निकाल लेंगे.

chawal snacks recipe
chawal snacks recipe

तो लीजिये चावल से बने कुरकुरे चावल के स्नैक्स बनाकर तैयार है. जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी है.

चावल की रेसिपी इन हिंदी
चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी

आप फोटो में देखकर महसूस कर सकते है कि हमारा ये नाश्ता कितना क्रिस्प बना है. आप इस इस नाश्ते को बनाकर महीने भर तक स्टोर करके रख सकते है.

जब सफर पर जाने का प्लान बना रहा हो और आपको नाश्ते के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो घर में पड़े चावल से इस नाश्ते को बनाकर अपनी ट्रिप के लिए के ले जाए. सफर के दौरान ये नाश्ता आपको खुश कर देगा साथ ही जिसे भी आप इस नाश्ते का स्वाद चखाएंगे. वो आपसे इसकी रेसिपी जरुर पूछेगा.

मालपुआ बनाने की विधि हिंदी में | Kele ka Malpua Kaise Banta Hai | Banana Malpua Recipe

बिस्कुट बनाने की विधि इन हिंदी | biscuit recipe in hindi

अगर आपको हमारी ये रेसिपी पढने में मजा आया हो तो एक बार इस डिश को अपने घर पर जरुर से बना कर देखे और अगर आपको हमारी ये रेसिपी अच्छी लगी है तो इसे अपने फ्रेंड्स और परिवार के लोगों के साथ जरुर से शेयर करें. आपके ऐसा करने से हमें आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी रेसिपी लाने का मोटिवेशन मिलता है.

( ध्यान दें हमने इस डिश में लगने वाली सामग्री 2 लोगों के हिसाब से बताई है आप अपने हिसाब से जितने लोगों के लिए आपको ये डिश बनानी है उतनी सामग्री बढाकर इस डिश को बनाए. )

मॉर्निंग नाश्ता रेसिपी इन हिंदी | Breakfast Recipes in Hindi 2022

भिंडी की सब्जी रेसिपी इन हिंदी| Bhindi Sabzi Recipe With Besan | भिंडी की सब्जी कैसे बनाई जाती

Pizza Kaise Banta Hai | कढ़ाई में पिज्जा बनाने की विधि

चावल की रेसिपी इन हिंदी

चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी

Author
चावल से बनने वाले इस स्नैक्स को बनाने के लिए न तो आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत है और न ही इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा समय की जररूत है. इस रेसिपी को हमने बहुत ईजी तरीके से बनाना बताया है. जिससे हर कोई इस डिश को बिना किसी दिक्कत के बना लेगा. जिसे भी आप ये स्नैक्स खिलाएंगे वो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. इस स्नैक्स की ख़ास बात ये भी है कि आप एक बार में महीने भर का स्नैक्स बनाकर रख सकते है. क्योंकि इन चावल के इस स्नैक्स को 1 महीनें तक आराम से खाया जा सकता है. चलिए बिना किसी देरी के जान लेते है चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी..
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Breakfast, breakfast recipes, snacks
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 122 kcal

Ingredients
  

  • 1/2 Cup Rice Flour ( चावल का आटा )
  • 1/2 Tsp Cumin ( जीरा )
  • 1/4 Tsp Carom Seeds ( अजवाइन )
  • 1/2 Tsp Chilli Flakes (चिल्ली फ्लेक्स)
  • 1/4 Tsp Turmeric Powder (हल्दी पाउडर)
  • Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
  • 1 Tsp Sesame Seeds ( तिल )
  • 6-7 Piece Curry Leaves (करी पत्ता)
  • 1 Tsp Dry Fenugreek Leave (कसूरी मेथी)
  • 2 Pinch Asafoetida (हींग)
  • 1 Tbsp Ghee( घी)
  • 1/3 Cup Hot Water ( गर्म पानी )
  • Oil For Frying (तलने के लिए तेल)

Video

Keyword Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी, बचे चावल की रेसिपी इन हिंदी

आज हमने जानी चावल की रेसिपी इन हिंदी | Rice Snacks Recipes in Hindi | स्नैक्स इन हिंदी. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..

आपको ये रेसिपी कैसी लगी एकबार कमेंट करके जरुर से बताइए. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here