Tuesday, September 26, 2023
HomeBreakfastSubah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes

Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes

ज्यादतर लोग सुबह के टाइम इस बात से कन्फ्यूज होते है कि वो Subah ka Nashta Main kya Banaen. आज हम आपको कुछ अलग तरीके से बनने वाला गेंहू का नाश्ता बनाना सिखाने वाले है. इस नाश्ते को हम बिना सोडा, तेल और बिना दही के बनाने वाले है. लेकिन फिर भी ये नाश्ता आपको बहुत टेस्टी लगेगा और एक बार आप हमारी बताई रेसिपी से इस नाश्ते को बनायेंगे तो आपको बार- बार इसे खाने का मन करेगा.

इस नाश्ते को आप शाम की चाय या स्नैक की तरह भी मजे से खा सकते है. साथ ही साथ आप इस डिश को अपने बच्चों के टिफिन में भी रख सकते है. क्योंकि ये डिश खाने में जितनी स्वादिष्ट है उससे कही ज्यादा ये स्वादिष्ट भी होती है. तो चलिए जान लेते है कि Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes.

Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes

Step 1.

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में 1 कद्दूकस किया गाजर,

Step 2.

1/2 कप कद्दूकस किया पत्तागोभी,

Step 3.

2 tbsp बारीक कटी बीन्स,

Step 4.

3 tbsp शिमला मिर्च,

Step 5.

स्वादनुसार नमक,

Step 6.

1/4 tsp कालीमिर्च पाउडर

डालकर एक बार अच्छे से मिक्स कर लेंगे. यहाँ नमक हमने पहले इसलिए डाला है ताकि सब्जियों का पानी अलग हो जाए.

Step 7.

फिर 1 बारीक कटी हरी मिर्च,

Step 8.

1 इंच कद्दूकस किया अदरक,

Step 9.

1/4 tsp अजवाइन,

Step 10.

1/4 tsp चिली फ्लेक्स,

Step 11.

1/4 कप चावल का आटा

डालकर सारी सामग्री को हाथों से मिक्स कर लेंगे.

chawal ka nashta
chawal ka nashta

Step 12.

इसके बाद हम 1 tbsp डालकर

सारी सामग्री का एक ढोह बना लेंगे.

bina tel ka nashta
bina tel ka nashta

Step 13.

अब हम ढोह से मोमोज के बराबर गोलियां तोड़ कर

पहले गोल कर लेंगे.

Step 14.

फिर ऊँगली की मदद से नाश्ते में एक गड्ढा जैसा बना देंगे.

naya nashta ki recipes
naya nashta ki recipes

जैसा कि आप फोटो में भी देख पा रहे होंगे.

Step 15.

इस नाश्ते को हम फ्राई करने की जगह स्टीम करने वाले है इसके लिए हम एक छलनी में आयल की गार्निशिंग कर देंगे.

Step 16.

इसके बाद हम नाश्ते को छलनी में थोड़ी दुरी बनाते हुए सेट कर देंगे.

quick and easy indian breakfast recipes
quick and easy indian breakfast recipes

Step 17.

अब हम कढाई में 2 ग्लास पानी डालकर

ऊबाल आने तक गर्म कर लेंगे.

Step 18.

अब हम छलनी को कढाई के ऊपर रखकर

मीडियम फ्लेम पर 15 मिनट के लिए स्टीम कर लेंगे.

tiffin box recipe
tiffin box recipe

तो लीजिये हमारा आटे से बना नाश्ता सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

instant and healthy breakfast recipes
instant and healthy breakfast recipes

आप इस स्वादिष्ट नाश्ते को केचप और हरे धनिये की चटनी के साथ मजे से खा सकते है.

Subah ka Nashta Main kya Banaen

हरी मिर्च फ्राई रेसिपी इन हिंदी | Green Chilli fry recipe in Hindi

Subah ka Nashta Main kya Banaen

Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes

Author
इस नाश्ते को आप शाम की चाय या स्नैक की तरह भी मजे से खा सकते है. साथ ही साथ आप इस डिश को अपने बच्चों के टिफिन में भी रख सकते है. क्योंकि ये डिश खाने में जितनी स्वादिष्ट है उससे कही ज्यादा ये स्वादिष्ट भी होती है. तो चलिए जान लेते है कि Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes.
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Calories 120 kcal

Ingredients
  

  • 1/4 Cup Wheat Flour ( आटा )
  • 1/4 Cup Rice Flour ( चावल का आटा )
  • 1 Pice Carrot (गाजर)
  • 1/2 Cup Cabbage ( पत्तागोभी या बंदगोभी )
  • 3 Tbsp Capsicum (शिमला मिर्च)
  • 2 Tbsp Beans ( हरे बीन्स )
  • 1/4 Tsp Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर)
  • 1/4 Tsp Carom Seeds ( अजवाइन )
  • Salt To Taste ( स्वादनुसार नमक )
  • 1 Piece Green Chilli- (हरी मिर्च)
  • 1 Inch Ginger ( अदरक )
  • 1/4 Tsp Chilli Flakes (चिल्ली फ्लेक्स)
  • 1 Tbsp Water( पानी )

Video

Keyword Morning Indian Veg Breakfast Recipes, Subah ka Nashta Main kya Banaen

आज हमने जानी Subah ka Nashta Main kya Banaen | Morning Indian Veg Breakfast Recipes. ऐसे ही और लाजबाब डिश के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और यदि फिर भी कोई चीज समझ नहीं आती है, तो आप यूट्यूब लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..

Aloo ke Chips Banane ki Vidhi | Aloo ke Chips ki Recipe | Holi Special

चावल की चकली बनाने की विधि | Chawal Chakli Recipe in Hindi | Holi Special

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Recipe Rating




Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments